top of page


Author
जीवन के प्रति अपने विचारों को शब्दों के धागों में पिरोकर कविताओं का स्वरूप देने वाली इस शख्सियत का नाम "उर्मिला वैष्णव" है। पर अपने दोस्तों, परिवारजनों और अन्य जानने वालो को यह मोहतरमा ' उपासना ' नाम से प्रिय है। अपनी 8 वर्ष की उम्र में अपनी पहली कविता लिखने वाली उपासना की जन्म तिथि 3 मई 2003 है। कलम और कागज के साथ समय बिताना इनके लिए इबादत - ए - खुदा समान है । अपने सरल शब्दों को भी खूबसूरती से सजाने की अपनी कला का श्रेय यह अपने स्व० पिताजी डॉ० आर० के० वैष्णव को देती है । अपने विचारों को लोगो तक पहुंचाने के अलावा इनके लिखने का एक उद्देश्य यह भी है कि, लोग इनकी रचनाओं को पढ़ प्रोत्साहित हो और अपने जीवन में सकारात्मकता की अनुभूति कर अपने लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयास करें।

BOOKS BY THE COMPILER
Screaming Emotions with Silent Pen
bottom of page